Home sandwa आजाद गोवंश सेवा समिति सांडवा की वर्षगांठ पर खेली सफाई अभियान

आजाद गोवंश सेवा समिति सांडवा की वर्षगांठ पर खेली सफाई अभियान

0

आजाद गोवंश सेवा समिति सांडवा की वर्षगांठ पर खेली सफाई अभियान 

Aajad govans seva smiti sandwa.

सांडवा में गांव की आजाद गोवंश सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समिति की प्रथम वर्षगांठ पर सश्रम योगदान दिया । युवा शक्ति ने गांव में आजाद गोवंश के लिए बनी हुई खेली सफाई अभियान चलाया  व आजाद गोवंश को एक ट्रॉली(लगभग 5000 kg) हरा चारा खिलाया गया ।

आजाद गोवंश सेवा समिति का गठन आज से एक साल पहले कलम युहीं चलेगी व्हाट्सप ग्रुप के सदस्यों द्वारा गांव में आजाद घूमने वाले गोवंश के चारे की व्यवस्था के लिए किया गया ।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस ग्रुप की शुरुवात 90 सदस्यों से की गई थी जिसमे आज 240 से अधिक सदस्य जुड़े हुए है। संस्था में जुड़े सभी सदस्य हर माह मिनिमिम 100 रुपये का सहयोग करते है, इसके अलावा गांव के भामाशाह द्वारा भी निरन्तर सहयोग मिलता है ।

समिति को अब तक कुल 4 लाख से अधिक रुपये का सहयोग मिल चुका है जिसके माध्यम से गांव में आजाद गोवंश के लिए चारे पानी की व्यवस्था व बीमार गोवंश को नागौर चिकित्सालय भेजा जाता है ।


समिति के सदस्यों ने निम्न स्थानों पर खेलीयो की सफाई की 

1.बेरासर रोड मोहन जी माली के नोहरे के पास 

2. पांडिया बास

3. अस्पताल के सामने

4. कब्रिस्तान के पास

5.स्वामी केशवानन्द स्कूल के सामने

6. स्वामी केशवानन्द स्कूल के आगे

7. माली मोहल्ला 

8. प्राइमरी स्कूल 

9. चोतीना कुआँ 

10. सांड चौक 

11. सांड चौक हनुमानजी जी सोडा के घर के सामने 

12. उड़वाला रॉड स्वामी मोहल्ला

13.घंटा घर के पास

14.पानी टंकी दिखनादा बास

15.रेगर बस्ती

16.पारेवड़ा रोड़

17.बगीची

18.शमशान भूमि



आज के इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य जो अभी गांव में है उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here