आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में साण्डवा में ऐतिहासिक तिरंगा रैली
साण्डवा : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आज़ादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । सांडवा में भी भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच के आह्वान पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया ,जिसमे समस्त विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों, गांव के नागरिकों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
तिरंगा रैली का मार्ग अभिलाषा स्कूल से शुरू होकर गांव के बस स्टैंड से होते हुए मुख्य बाजार से चौतीना कुवा तक था।
इस रैली में राजकीय लक्ष्मीनारायण तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय, अभिलाषा शैक्षणिक समूह,
सनराइज स्कूल
जसवीर शैक्षणिक समूह
स्वामी केशवानंद स्कूल
राजकीय भाटोलाई स्कूल
ग्लोबल स्कूल
के विद्यार्थियों ने भाग लिया । डीजे की धुन, वंदे मातरम व भारत माता की जयकारे से पूरा सांडवा गुंजायमान होगया ।
रैली के अंत मे स्कूल के संचालकों व गांव के जन प्रतिनिधियों ने इस रैली को ऐतिहासिक बताया व रैली के आयोजन के लिए भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच का आभार व्यक्त किया ।
#Azadi_ka_amrit_mahotshav
#Tiranga_rally