अम्बेडकर युवा एकता मंच ने असहायों के लिए की राशन की व्यवस्था ।
साँड़वा (बीदासर) लॉकडाउन की स्थिति में आज अम्बेडकर युवा
एकता मन्च द्वारा गांव में गरीब, असहायों मुख्यत चिन्हित 10 परिवारों के लिये राशन की व्यवस्था की गई जिसमें मुख्यत 10kg आटा व अन्य राशन सामग्री (तेल, मिर्ची, धनिया, हल्दी, नमक ) की व्यवस्था की गई व आगामी समय मे भी मंच द्वारा गरीबो, असहायों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही उक्त परिवारों को कोरोना वायरस के बारे में व उसके बचाव के लिए सचेत किया गया ।
जिसमे पुखराज मेघवाल, तपेश मेघवाल, सुंदर रैगर ,राजेन्द्र जनागल, रामदेव जी शर्मा, मनोज सिमार और राज कताला मौजूद रहे ।