Amarsar News : अमरसर गांव में मृत्यु भोज, शादी में डीजे व अवैध शराब ठेके पर बैन ।
कातर के निकटवर्ती गांव अमरसर में आज समाज में अनुकरणीय पहल करते हुए आज एक सर्वसमाज की आम सभा बुलाई गई जिसमें कई कुरीतियों व गांव के विकास के लिए कई अहम प्रस्ताव पास किये गए ।
गांव में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु पर 12 दिन तक मिठाई नही बनाई जाएगी । सिर्फ चाय पानी की ही व्यवस्था होगी । बाहर से आने वाले सगे सम्बन्धियो के लिए सब्जी रोटी ही बनाई जाएगी व साथ ही 12वें दिन ओसर में किया जाना वाला मृत्यु भोज बन्द होगा । ओढावानी ना ही ली जाएगी व ना ही दी जाएगी।
गांव में मृत पशुओं के लिए चन्दा करके पशुओं के लिए श्मशान भूमि की व्यवस्था की जाएगी और आज़ाद गो वंश के लिए हर घर से 1000 रुपये का चन्दा लिया जाएगा ।
शादी विवाह समारोह में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंद लगाया गया व उल्लंघन करने वालो पर 11000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा ।
शादी विवाह में बहन बेटियों द्वारा गीतों में बंटाए जाने वाले बर्तन बन्द किये जाएंगे ।
गांव अमरसर में सरकार द्वारा चिन्हित शराब ठेका नही है परंतु आसपास के ठेके वाले अवैध रूप से गांव में शराब ठेके संचालित करते है जिन पर पूर्णतया बैन लगाया जाएगा व घरों में अवैध देशी शराब बनाने वालों को पाबंद किया जाएगा ।
इस प्रकार गांव के आम सभा मे गांव वालों की सर्वसम्मति से यह सभी प्रताव पारित किए गए जिनकी चर्चा आज दिन भर आसपास के गांवों में हो रही है व सराहना की जारही है।